Friday, November 30, 2007

सिंगापूर से आए लालू के प्रशंसक

नयी दिल्ली। भारतीय रेल को फिर से चमकाने की कहानी रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की जुबानी सुनने के उत्सुक विदेशी बिजनस स्कूलों के छात्र- छात्राओं और अध्यापकों का भारत आने का सिलसिला जारी ही है।

इसी क्रम में विश्व भर में प्रतिष्ठित प्रबंधन शिक्षा संस्थान “इन्सीड” के सिंगापूर स्थिति एशियायी परिसर के चार सदस्यों के एक दल ने आज यहां रेलमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दल का नेतृत्व इन्सीड के संकायाध्यक्ष फ्रैंक ब्राउन कर रहे थे। उन्होंने रेलमंत्री को सिंगापूर आने और अपने संस्थान में भारतीय रेल के प्रबंध के बारे में बताने का न्यौता दिया।

No comments:

You have visited my page for:

seconds