Wednesday, October 24, 2007

संजय दत्त जेल में बीमार हुए

पुणे। सोमवार देर रात पुणे की यरवदा जेल पहुंचे अभिनेता संजय दत्त की मंगलवार को तबियत खराब हो गई। फिलहाल उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जेल प्रशासन का कहना है कि संजय के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

वर्ष 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के मामलों में सोमवार को मुम्बई की विशेष टाडा अदालत ने संजय दत्त को फैसले की प्रति दे दी थी और इसके बाद दोपहर में संजय दत्त ने अदालत में समपर्ण कर दिया था। मुम्बई पुलिस ने उन्हें थोड़े समय के लिए आर्थर रोड स्थित जेल में रखा था। उसके बाद सोमवार आधी रात को पुलिस का काफिला दत्त को पुणे स्थित यरवदा जेल ले आया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दत्त जल्द ही जेल में ‘बढ़ईगिरी’ का काम शुरु कर देंगे। दत्त के वकील फरहान शाह और सतीश मानशिंदे ने आईएएनएस को बताया कि वे अपने मुवक्किल की जमानत के लिए अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

गौरतलब है कि मुंबई बम धमाकों से जुड़े मामले में गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में मुम्बई की विशेष टाडा अदालत ने संजय दत्त को छह सालों की सश्रम कैद की सजा सुनाई है।

No comments:

You have visited my page for:

seconds